BPSC TRE 4.0 36742 PRT पद रिक्त! जानें कब आयेगा नोटिफिकेशन?

दोस्तों अगर आपने D.El.Ed किया है और CTET या BTET पेपर 1 पास हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है l बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी किया है जिसमें ये साफ साफ लिखा गया है कि बिहार के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के कितने पद रिक्त हैं l तो चलिए आपको बताता हूं कि ये भर्ती कितने सीटों पर होगी तथा इस भर्ती का नोटिफिकेशन कब तक आ जाएगा l

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार :

  • वर्तमान में बिहार में प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 37943 से बढ़कर 39977 हो गई है l
  • कुल 36742 PRT शिक्षकों को अब प्रमोशन देकर हेड टीचर बनाया गया है l
  • अब जब वे हेड टीचर पद पर नियुक्त हो रहे हैं तो उनकी PRT वाली सीटें स्वतः रिक्त हो जाएगी l

दोस्तों ये सारा आंकड़ा आप BPSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं l

कब तक आ सकता है भर्ती का नोटिफिकेशन:

दोस्तों 36742 पदों पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन अगस्त तक आने की संभावना है l आप सभी के लिए सरकारी नौकरी लेने का सुनहरा मौका है। आज कल हर कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है पर नौकरी उसी को मिल रही है जो विद्यार्थी सही रणनीति और सटीक तरीके से अपनी तैयारी कर रहा है l कंपटीशन का दौर है सही से तैयारी करोगे तो नौकरी जरूर मिलेगी l

Leave a Comment