CTET 2025 पर NCTE का जवाब, जानें कब से होगी 4 लेवल पर परीक्षा

हाल ही में NCTE की ओर से CTET 2025 को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है, जिसमें आने वाले वर्षों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया और CTET के पैटर्न में बड़े बदलाव की बात कही गई है l तो चलिए विस्तार से जानते हैं कौन – कौन से बदलाव होने वाले हैं?

2027 से होगा 4 लेवल सिस्टम:

अब तक CTET में मुख्यतः दो लेवल होते थे –

  • लेवल 1: कक्षा 1 से 5 के लिए
  • लेवल 2: कक्षा 6 से 8 के लिए

लेकिन 2027 से NCTE 4 लेवल सिस्टम लागू करने जा रहा है, जिससे शिक्षक भर्ती को ज्यादा सुव्यवस्थित और विषय-विशेष आधारित बनाया जाएगा l संभावित 4 लेवल इस प्रकार हो सकते हैं:

1• लेवल 1: प्राथमिक कक्षाएं 1 से 5

2• लेवल 2: उच्च प्राथमिक 6 से 8

3• लेवल 3: सेकेंडरी लेवल 9 से 10

4• लेवल 4: सीनियर सेकेंडरी 11 से 12

ITEP अनिवार्य होगा

NCTE ने यह भी स्पष्ट किया है कि ITEP (Integrated Teacher Education Programme) को 2027 से शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य किया जाएगा l तो चलिए सबसे पहले यह जानते हैं की ITEP क्या है?

  • यह 4 साल का एकीकृत शिक्षक शिक्षा कोर्स है, जिसमें BA/ B.Sc/B.Com को जोड़ा जाएगा
  • यह कोर्स 12th के बाद कोई भी स्टूडेंट कर सकेगा l
  • अगर आपने BA अथवा इसके समक्ष कोई डिग्री ले रखी है तो ये कोर्स आप दो ही साल में कंप्लीट कर लेंगे l
  • अगर आपने MA अथवा इसके समक्ष कोई डिग्री ले रखी है तो ये कोर्स 1 साल में ही आप कंप्लीट कर पाएंगे l
  • इस कोर्स को करने के बाद शिक्षक बनने के लिए B.Ed करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि B.Ed को खत्म कर दिया जाएगा l
  • यह कोर्स NEP 2020 का अहम हिस्सा है l

CTET 2025 पर इसका क्या असर ?

दोस्तों, आपको बता दूं की CTET 2025 पर इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा, जिस तरह से CTET की परीक्षा दो लेवल पर होती है उसी दो लेवल पर ही होगी क्योंकि NCTE ने कहा है कि ITEP का 1st बैच कंप्लीट होते ही 2027 से CTET का परीक्षा 4 लेवल पर होगी l

निष्कर्ष

NCTE का यह फैसला भारतीय शिक्षक शिक्षा प्रणाली में एक बड़ा बदलाव लाएगा l 2027 से 4 लेवल CTET परीक्षा और ITEP अनिवार्यता के बाद शिक्षक बनने की प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित और मानकीकृत हो जाएगी l जो अभ्यर्थी आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं उन्हें अभी से अपनी रणनीति तय करनी होगी l

Leave a Comment